भरतपुर : गेस्ट हाउस में मिली युवक की नग्न लाश, पति-पत्नी बताकर रूका था महिला के साथ

By: Ankur Thu, 17 Dec 2020 1:04:01

भरतपुर : गेस्ट हाउस में मिली युवक की नग्न लाश, पति-पत्नी बताकर रूका था महिला के साथ

मथुरा जिले में गोवर्धन स्थित एक गेस्ट हाउस में युवक के साथ रात को रुकी महिला साथी युवक की हत्या कर फरार हो गई। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है। वहीं गेस्ट हाउस के रजिस्टर के अनुसार आरोपी महिला प्रेमवती कोली पत्नी रामप्रसाद कोली है तथा वह अलवर जिले में कठूमर की रहने वाली है। गेस्ट हाउस संचालक के अनुसार ये महिला-पुरूष बीते एक वर्ष में पांच बार गेस्ट हाउस में रुक चुके हैं। मृतक की उम्र करीब 32 साल है।

जानकारी के अनुसार, बीती रात एक महिला-पुरूष अपने को पति-पत्नी बता कर गोवर्धन बस स्टैंड के सामने स्थित उर्मिला सेवा सदन में रूके। सुबह करीब 6:30 बजे गेस्ट हाउस संचालक विनोद अग्रवाल ने देखा कि महिला कमरे का दरवाजा बंद कर गेस्ट हाउस से बाहर जा रही थी।

विनोद के अनुसार उसने सोचा कि शायद बाहर से चाय आदि लेने गई हो। मगर काफी देर तक न लौटने पर उसको शंका हुई और उसने कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो युवक कमरे में नग्नावस्था में मृत पड़ा था। विनोद ने सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर एसपी देहात श्रीष चंद, एएसपी अनिरुद्ध सिंह, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गेस्ट हाउस रजिस्टर के अनुसार दोनों महिला-पुरुष 23 दिसंबर 2019 को भी यहीं रुके थे। साथी पुरुष ने बतौर आईडी अपना ड्राइविंग लाइसेंस जमा करवाया था जिसके अनुसार वह राम प्रसाद पुत्र सूखी राम निवासी तसी कठूमर, अलवर है। वहीं 26 सितंबर 2019, 12 जनवरी 2020 तथा 4 फरवरी, 2020 को प्रेमवती पत्नी रामप्रसाद के आधार कार्ड की आईडी पर रुक चुके हैं।

शुरुआती जांच में लग रहा हत्या गला दबा कर की गई

इस बार भी दोनों प्रेमवती की ही आईडी पर रुके थे। हर बार भी आईडी और फोन नंबर समान ही था। मृत युवक के गले पर कुछ निशान होने के कारण मौत का कारण गला दबाना माना जा रहा था। गेस्ट हाउस के कमरे में महिला की कुछ चूड़ियां टूटी पड़ी थीं तो युवक के कपड़े व जूते भी पड़े मिले। पुलिस मृत युवक की शिनाख्त के लिए कठूमर रवाना हो गई है।

ये भी पढ़े :

# कानपुर: 5 साल के मासूम ने बिस्तर में किया पेशाब, बाप ने उतारा मौत के घाट

# जयपुर : अब थमेगी स्कूल फीस को लेकर खींचतान, सुरक्षित रखा हाईकोर्ट ने फैसला

# कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : पूरी हुई 12 लाख ओएमआर की स्कैनिंग, जानें कब तक आ जाएंगे नतीजे

# दलालों के चंगुल से बचाई गईं झारखंड की 24 बेटियां, काम का लालच देकर ले जाया गया था तमिलनाडु

# अयोध्या में मस्जिद: गणतंत्र दिवस के दिन रखी जाएगी नींव, इस सप्ताह सामने आएगा खाका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com